Today Breaking News

स्मार्ट प्री-प्राइमरी स्कूल बनेंगे उत्तर प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्र, योगी सरकार करेगी कायाकल्प

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सभी पौने दो लाख आंगनबाड़ी केंद्रों को स्मार्ट प्री-प्राइमरी स्कूलों में तब्दील किया जाएगा। पिछले पांच वर्ष में 10 हजार केंद्रों का कायाकल्प किया जा चुका है। अब चरणबद्ध ढंग से 26 जनवरी वर्ष 2024 तक 7,500 और 15 अगस्त वर्ष 2025 तक 75 हजार केंद्रों की सूरत संवारी जाएगी।

केंद्रों को चमकाने की योजना तैयार
तीन वर्ष से छह वर्ष तक के बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा दिलाने के लिए इन सभी केंद्रों को चमकाने की योजना तैयार कर ली गई है और आगे धीरे-धीरे सभी स्मार्ट प्री-प्राइमरी स्कूल बनाए जाएंगे।
आंगनबाड़ी केंद्रों के तय किए गए मानक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इन आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प के तहत 18 इंडीकेटर्स तय किए गए हैं। कक्षा में ब्लैक व ग्रीन बोर्ड, कक्ष के मध्य में पेंटिंग, सुरक्षित व स्वच्छ पेयजल, ओवरहेड टैंक, शौचालय, रेलिंग युक्त रैंप, फर्श पर टाइल्स, गेट के साथ बाउंड्री वाल, मल्टीपल हैंड वाशिंग यूनिट और छोटे बच्चों के लिए फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी।
साथ ही दीवारों पर विभिन्न आकृतियां बनाकर उन्हें गणित व भाषा इत्यादि का ज्ञान दिया जाएगा। यही नहीं तरह-तरह के खिलौने व अन्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। अभी 1.04 लाख आंगनबाड़ी केंद्र परिषदीय स्कूलों के परिसर में चल रहे हैं। वहीं विभागीय भवनों में 44,011 केंद्र, 12,860 केंद्र किराए गए भवनों में, 27,908 केंद्र सामुदायिक व पंचायत भवनों में चलाए जा रहे हैं।
'