ग़ाज़ीपुर में फर्नीचर की दुकान में घुसी अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली; एक की मौत, 5 घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बुधवार की देर शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली सड़क किनारे स्थित एक फर्नीचर की दुकान में घुस गई। हादसे में दुकान पर किसी काम से पहुंचे एक व्यक्ति की कुचल कर मौत हो गई। जबकि काम कर रहे पांच कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के बीकापुर का है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस चालक को हिरासत में लेने के साथ ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर कोतवाली पहुंचकर छानबीन में जुट गई।
ग्रामीणों ने चालक को दबोच लियानगर से सटे गोड़ा निवासी लक्ष्मी शर्मा की बीकापुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास फर्नीचर की दुकान है। यहां आदर्श बाजार निवासी उमेश विश्वकर्मा, अंधऊ निवासी रमेश विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, मीरनापुर के देवेंद्र पाल, महराजगंज के अरविंद कुमार कार्य कर रहे थे। शाम में बीकापुर निवासी झम्मन यादव (65) खाट बनाने के लिए दुकान पर गए हुए थे। दुकान पर मौजूद कर्मचारियों द्वारा उनकी खाट बनाने के साथ अन्य कार्य किया जा रहा था।
इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली दुकान में घुस गई। चपेट में आने से झम्मन यादव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कर्मचारी उमेश, रेमश, कमलेश, देवेंद्र पाल और अरविंद गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली छोड़कर भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे धर- दबोचा।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया। जहां घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि दुकान में ट्रैक्टर- ट्राली घुसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का उपचार चल रहा है।