Rota Pro and IVUS Intravascular Ultrasound IMS BHU: दिल के मरीजों के लिए गुड न्यूज, बीएचयू में नई तकनीक से होगा हृदय की धमनियों का अल्ट्रासाउंड
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. Rota Pro and IVUS Intravascular Ultrasound in IMS BHU: आईएमएस बीएचयू (IMS BHU) के हृदय रोग विभाग में अब नई तकनीक से हृदय की धमनियों का अल्ट्रासाउंड होगा।
(रोटा प्रो और आईवीयूएस इंट्रावैस्कुलर अल्ट्रासाउंड/Rota Pro and IVUS Intravascular Ultrasound in IMS BHU) |
इससे हृदय रोगियों के एंजियोप्लास्टी की राह पहले के मुकाबले और आसान हो गई है। हृदय रोग विभाग में दो ऐसी मशीन (रोटा प्रो और आईवीयूएस इंट्रावैस्कुलर अल्ट्रासाउंड/Rota Pro and IVUS Intravascular Ultrasound in IMS BHU) आई है। इसके माध्यम से धमनियों के बारीक से बारीक ब्लॉकेज की न केवल जानकारी मिलेगी बल्कि इन ब्लॉकेज को खत्म कर मरीज की जान बचाई जा सकती है। आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रोफेसर एसएन शंखवार ने सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के पांचवे तल पर स्थित कैथ लैब में मशीन का उद्घाटन किया।
इसके लिए हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर ओमशंकर सहित पूरी टीम के प्रयास को सराहा। बीएचयू हृदय रोग विभाग में औसतन हर दिन 20 से 25 मरीजों की एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी होती है इसमें तीन से चार ऐसे मरीज होते हैं जिनके धमनियों में ब्लॉकेज के बारे में सही जानकारी नहीं मिल पाती है। इस कारण कभी-कभी मरीजों को बाईपास सर्जरी के लिए दिल्ली, मुंबई सहित अन्य संस्थान में रेफर करना पड़ता था लेकिन इन मशीनों (रोटा प्रो और आईवीयूएस इंट्रावैस्कुलर अल्ट्रासाउंड/Rota Pro and IVUS Intravascular Ultrasound BHU) के आ जाने से धमनियों के ब्लॉकेज के बारे में पूरी बारीकी से जानकारी मिल जाएगी। इसमें लगे उपकरण के माध्यम से अल्ट्रासाउंड कर धमनियों के अंदर जाकर ब्लॉक हुए रास्ते का पता लगाया जा सकेगा। यह बंद धमनियों को खोलेगा। निदेशक प्रोफेसर एसएन शंखवार का कहना है कि हृदय रोग विभाग में जुड़ी इस नई सुविधा के बाद अब मरीज को एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिलने लगेंगी।
विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ओम शंकर का कहना है कि आईएमएस बीएचयू (IMS BHU) यूपी का पहला ऐसा चिकित्सा संस्थान बन गया है जो की इस तरह की आधुनिक मशीन (रोटा प्रो और आईवीयूएस इंट्रावैस्कुलर अल्ट्रासाउंड/Rota Pro and IVUS Intravascular Ultrasound IMS BHU) और ब्लॉकेज खोलने में सफल होगा। आने वाले कुछ दिनों में और कई मशीन मंगाई जाएगी जिससे कि मरीजों को दिल्ली मुंबई सहित अन्य बड़े शहरों के तरफ नहीं जाना पड़ेगा। कम से कम खर्च में उन्हें हर आधुनिक सुविधाएं मिलने लगेंगी।
इस दौरान कोलकाता में मेडिकल सुपर स्पेशियलिटी सेंटर के निदेशक डॉक्टर दिलीप कुमार ने भी आईएमएस बीएचयू हृदय रोग विभाग में जुड़ी सुविधा की सराहना की। उन्होंने कैथ लैब में एक मरीज की एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) भी डॉक्टरों के साथ मिलकर की। कहा कि जिस तरह से हृदय रोग के मरीज बढ़ते जा रहे हैं उसे दिशा में यह मशीन बहुत कारगर सिद्ध होगी।