Ghazipur News: अनियंत्रित होकर पलट गया ट्रैक्टर, दो लोग घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिरनो थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा गोपालपुर गांव निवासी संदीप यादव (32) और सुनील यादव (28) सोमवार की सुबह खेत की जुताई के बाद वापस घर की ओर आ रहे थे।
भवरहा गांव के नहर के क्षतिग्रस्त पुलिया पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दोनों लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को प्राइवेट वाहन से सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरों ने दोनों को घर भेज दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि नहर विभाग के क्षतिग्रस्त पुलिया को लेकर कई बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया, लेकिन जनप्रतिनिधियों के द्वारा सिर्फ आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी किसी बड़ी घटना के इंतजार में हैं, ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षतिग्रस्त पुलिया पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। कई लोग अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं।