गाजीपुर में ट्रैक्टर ने 12 साल के बच्चे को कुचला; चालक फरार, भीड़ ने लगाया जाम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रामपुर माझां थाना क्षेत्र के देवकली बाजार में शाम टेण्ट सामान लदे ट्रैक्टर से कुचलकर कर देवकली निवासी सैफ अहमद (12) की दर्दनाक मौत हो गयी। रामपुर माझां पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
\प्राप्त सूचना के अनुसार राज टेण्ट हाउस खांवपुर देवकली से टेण्ट का सामान ट्रैक्टर पर लादकर देवकली बाजार से गुजर रहा था। देवकली निवासी सैफ अहमद साइकिल से बाजार में किसी कार्य हेतु आया था। जिसकी ट्रैक्टर के पिछले चक्के से कुचलकर तत्काल घटना स्थल पर मौत हो गयी। मृतक फिरोज अहमद का पुत्र था। ट्रैक्टर चालक भी नाबालिग बताया जा रहा है जो हादसे के बाद ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर माझां के थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार, एसआई अरुण कुमार पाण्डेय, हंसराज मिश्रा तथा सैदपुर के सीओ विजय आनंद साही दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझा बुझाकर पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। सीओ सैदपुर ने बताया कि ट्रैक्टर से कुचलकर 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई है। ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर के मुताबिक एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।