Today Gold Silver Price in Ghazipur: दीपावली से पहले सोने और चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट कीमत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Today Gold Silver Price in Ghazipur : त्योहारी सीजन का आगाज हो चुका है. इस त्योहारी सीजन के बीच यूपी के ग़ाज़ीपुर में सर्राफा बाजार में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. शुक्रवार यानि आज 3 नवम्बर को ग़ाज़ीपुर सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने के कीमत में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया और वहीं चांदी की कीमत में भी तेजी आई है. ग़ाज़ीपुर में चांदी 700 रुपये प्रति किलो बढ़कर अब 77700 रुपये हो गया. बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स, उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.
ग़ाज़ीपुर के सर्राफा बाजार में 3 नवम्बर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 100 रुपये उछाल के बाद 56650 रुपये हो गई. वहीं 2 नवम्बर को इसका भाव 56550 था. जबकि 1 नवम्बर को इसकी कीमत 55850 रुपये थी.इसके पहले 31 अक्टूबर को इसका भाव 57350 रुपये था. वहीं 30 अक्टूबर को इसकी कीमत 57550 रुपये थी. इसके पहले 29 अक्टूबर को इसका भाव 56950 रुपये था. 28 और 27 अक्टूबर को भी सोने की यही कीमत थी.
ग़ाज़ीपुर में 110 रुपये चढ़ा 24 कैरेट सोने का भाव
22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो शुक्रवार को इसकी कीमत 110 रुपये उछाल के बाद 60265 रुपये हो गई. वहीं 2 नवम्बर को इसका भाव 60155 रुपये था. ग़ाज़ीपुर के सर्राफा कारोबारी नीलेश कुमार वर्मा ने बताया की नवम्बर महीने की शुरुआत के साथ पहले सोने के गिरे और अब धीमी रफ्तार से उसमे बढ़ोतरी देखी जा रही है. आगे फेस्टिवल सीजन है लिहाजा उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा.
ग़ाज़ीपुर में चांदी में 700 रुपये महंगा
सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो ग़ाज़ीपुर में शुक्रवार को इसकी कीमत में 700 रुपये की तेजी आई जिसके बाद इसका भाव 77700 रुपये हो गई. वहीं 2 नवम्बर को इसका भाव 77000 रुपये था. इसके पहले 1 नवम्बर को इसकी कीमत 78200 रुपये थी. वहीं 31 अक्टूबर को इसका भाव 78500 रुपये था.30 अक्टूबर को इसकी कीमत 77500 रुपये थी. इसके पहले 28 और 29 अक्टूबर को भी इसका यही भाव था.