बारात में हुई मारपीट, बराती का हाथ टूटा - Ghazipur News
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बलियरिया गांव से शुक्रवार को ढोटारी गांव बरात गई थी। इस दौरान हुई मारपीट में बराती दीपक गुप्ता का दाहिना हाथ टूट गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई।
बलियरिया गांव निवासी रामआशीष यादव की बरात ढोटारी गांव में गई हुई थी। द्वारपूजा के बाद नशे में धुत बराती पक्ष के लोग आपस में भीड़ गए। मारपीट में दीपक गुप्ता घायल हो गया। उसे स्वास्थ्य केंद्र बाराचवर ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने दाहिने हाथ की हड्डी टूटी बताकर बलिया रेफर कर दिया। पीड़ित दीपक गुप्ता ने धन्नू पटेल, इंद्रजीत यादव, सरोज यादव निवासी बलियरिया के खिलाफ तहरीर दी है। थानाध्यक्ष शैलेश मिश्रा ने बताया कि मारपीट की तहरीर मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।