Ghazipur News: 20 नवंबर तक नहीं रहेगी रोडवेज कर्मचारियों की छुट्टी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दीपावली और छठ पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है। 20 नवंबर तक सामान्य स्थिति में रोडवेज कर्मचारियों काे अवकाश नहीं मिलेगा। हालांकि इस दौरान नियमित ड्यूटी करने वाले चालक-परिचालक को प्रोत्साहन राशि भी दिया जाएगा।
गाजीपुर डिपो से अलग-अलग रूटों पर बसों का संचालन किया जा रहा है। त्योहार के मौके पर सभी बसों को रूट पर संचालित रखना है। इसके लिए चालक-परिचालकों को बिना आकस्मिक स्थिति के अवकाश नहीं दिए जाने का निर्देश दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर कर्मचारियों को 10 दिन नियमित रूप से ड्यूटी करने पर प्राेत्साहन राशि दी जाएगी।
इन दिनों रोजाना औसतन 300 किलोमीटर बस संचालित करनी है, जिस पर उन्हें 10 दिन की 3500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा 11 दिन की संपूर्ण प्रोत्साहन अवधि तक पूरी ड्यूटी और मानक के अनुरूप किलोमीटर बस चलाने पर 4400 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं कार्यशाला में कार्य करने वाले कर्मचारियों को 11 दिन लगातार ड्यूटी करने पर 1800 रुपये एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द की गई है। इस दौरान नियमित ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।-बीके पांडेय, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गाजीपुर डिपो