Today Breaking News

छठ महापर्व को लेकर भारतीय रेल की तैयारी; विशेष मेमू समेत वाया ग़ाज़ीपुर हफ्ते में 6 दिन चलेंगी 2 नई ट्रेनें

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. महापर्व डाला छठ को लेकर रेल यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिए वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का संचालन 15 नवम्बर से किया जा रहा है। गाड़ी सं-05462/05461 वाराणसी सिटी-गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी और गाड़ी सं-05464/05463 वाराणसी सिटी-जौनपुर-वाराणसी सिटी का संचालन की सुविधा दी जा रही है।

नई मेमू गाड़ी सं-05462वाराणसी सिटी-गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी सोमवार छोड़कर पूरे सप्ताह वाराणसी सिटी से 09:50 बजे प्रस्थान कर सारनाथ से 11:40 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी। वापसी यात्रा में नई मेमू गाड़ी सं-05461 गाजीपुर सिटी -वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी रविवार छोड़कर पूरे सप्ताह गाजीपुर सिटी से 15:15 बजे प्रस्थान कर 17:10 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी।

इसी प्रकार नई मेमू गाड़ी सं-05464 वाराणसी सिटी-जौनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी शुक्रवार छोड़कर पूरे सप्ताह वाराणसी सिटी से 10:40 बजे प्रस्थान कर सारनाथ से 13:00 जौनपुर पहुंचेगी। वापसी यात्रा में नई मेमू गाड़ी सं-05463 जौनपुर-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी गुरुवार छोड़कर पूरे सप्ताह जौनपुर से 13:20 बजे प्रस्थान कर 15:30 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी। उक्त मेमू गाड़ियां 08 कोच से चलाई जाएंगी।
'