Today Breaking News

गाजीपुर में दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने पीजी कॉलेज के पास से दबोचा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजकर युवती को घर बुलाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने पीजी कॉलेज के पास से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसका चालान कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कोतवाली क्षेत्र के जंजीपुर निवासी सोनू पुत्र हरिकिशुन ने क्षेत्र की एक लड़की की अश्लील फोटो उसके फोन पर भेज दी। इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा। फोटो डिलीट करने के बहाने सोनू ने लड़की को घर बुलाया और दुष्कर्म किया। पुलिस ने लड़की के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया और मंगलवार को पीजी कॉलेज के पास से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

'