PG College Ghazipur: आमरण अनशन कर रहे छात्रों की बिगड़ी तबीयत, प्राचार्य ने जूस पिलाकर स्थगित कराया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. PG College Ghazipur: गाजीपुर में पीजी कॉलेज के प्रांगण में 32 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना के बाइसवें दिन आमरण अनशन के चौथे दिन प्राचार्य डॉ. राघवेन्द्र पाण्डेय ने छात्रों को लिखित आश्वासन पत्र देकर सभी आमरण अनशन पर बैठे छात्रों को जूस पिलाकर अनशन स्थगित कराया।
बता दें कि आमरण अनशन पर बैठे छात्रों की तबीयत बिगड़ती देख कॉलेज प्रशासन आनन-फानन में सभी मांगों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए दो सप्ताह का समय मांगकर धरना स्थगित कराया।
पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा प्राचार्य डॉ. राघवेन्द्र पाण्डेय जी द्वारा 32 सूत्रीय मांगों मे से तत्काल प्रभाव से आधे मांगों को पूर्ण किया गया और शेष आधे मांगों को दो सप्ताह में पूर्ण करने के आश्वासन पर धरना स्थगित किया गया है। सभी आमरण अनशन पर बैठे छात्रों ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन यदि दो सप्ताह में सभी मांगों को पूर्ण नहीं किया गया तो पुनः आमरण अनशन पर बैठने को छात्र बाध्य होंगे।