Today Breaking News

Ghazipur News: ग़ाज़ीपुर में 24 शिकायतों में से 6 का ही समाधान हुआ

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के विभिन्न थानों पर शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 24 फरियादी गुहार लेकर पहंुचे लेकिन छह का ही निस्तारण किया जा सका। एसपी ओमवीर सिंह और सीडीओ संतोष कुमार वैश्य ने सैदपुर और नंदगंज थाने पर जन समस्याओं को सुना। साथ ही लंबित प्रार्थना पत्रों और फरियादियों की समस्याओं को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

नंदगंज में समाधान दिवस पर नौ प्रार्थना पत्रों में से तीन का निस्तारण किया गया। शेष को जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को दिया गया। गहमर थाने पर आयोजित समाधान दिवस में चार प्रार्थना पत्र में से दो का निस्तारण हुआ। दुल्लहपुर में समाधान दिवस पर तीन प्रार्थना- पत्र में एक का भी निस्तारण नहीं हो सका। भुडकुड़ा में छह प्रार्थना- पत्र में एक का निस्तारण हुआ। जमानिया कोतवाली में जन समस्याओं एवं शिकायतों के त्वरित‚ गुणवक्तापूर्ण निस्तारण के लिए थाना समाधान दिवस पर पांच प्रार्थना- पत्रों में से एक का भी निस्तारण नहीं हो सका।

'