ग़ाज़ीपुर जिले के तीन गंगा घाटों पर छठ पूजा के लिए रहेगा प्रतिबंध: डीएम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी व एसपी ओमवीर सिंह ने शुक्रवार को विभिन्न घाटों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए खामियों को पूरा करने के लिए निर्देश दिया। कहा कि बड़ा महादेवा, छोटा महादेवा एवं पत्थर घाट पर अत्यधिक पानी व गहराई होने के कारण इन तीनों घाटो पर लोगो को जाने के लिए प्रतिबन्धित किया है।
इन घाटों पर छठ पूजा अर्चन करने वाले व्यक्ति किसी अन्य घाट पर जाकर पूजा पाठ कर सकते हैं। उन्होने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को घाटों पर साफ-सफाई, बैरिकेटिंग व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, घाटों पर नाव तथा उस पर तैनात गोताखोरों की व्यवस्था, सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी पुलिस फोर्स के साथ महिला आरक्षियों की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। साथ ही घाटों पर लगाये गये नाविकों एवं गोताखोरों का पहचान पत्र जारी करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को दिया।
सीएमओ डा. देश दीपक पाल ने कहा कि जनपद के प्रमुख घाटों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था करायी जाएगी। उन्होने कहा कि ऐसे घाट जहां भीड-भाड़ अधिक होती है, ऐसे प्रत्येक प्रमुख घाटो पर कन्ट्रोल रूम, खोया पाया केन्द्र बनाते हुए कर्मचारी तैनात भी किया जाएगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, एसपी सिटी, क्षेत्राधिकारी शहर, शहर कोतवाल, उप जिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।