Today Breaking News

अब छठ पूजा के लिए में टिकट की मारामारी, इन ट्रेनों में बन सकती है गुंजाइश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/लखनऊ. छठ महापर्व के मौके पर बिहार और पूर्वांचल की ट्रेनों में सीटों की मारामारी बढ़ गई है। रेगुलर ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। हालांकि, फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में सीटें हैं, जो तेजी से फुल हो रही हैं। 17 नवंबर से नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू होगा।  यूपी में बड़ी संख्या में बिहार व पूर्वांचल के लोग रहते हैं। ट्रेनों की बात करें तो लखनऊ से पटना जाने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस की स्लीपर में 16, 17 व 18 नवंबर तक क्रमश: 23, 10, 15 व थर्ड एसी में 12, 05, 10 वेटिंग है। देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस की स्लीपर में इन तारीखों में क्रमश: 48, 44, 23 व थर्ड एसी में 19, 17 ,11 और श्रमजीवी एक्सप्रेस की स्लीपर में 72, 65, 45 एवं थर्ड एसी में 41, 30, 23 वेटिंग है। जबकि पटना फेस्टिवल स्पेशल की स्लीपर में 16 को 20 व थर्ड एसी में सात वेटिंग है। अर्चना एक्सप्रेस की स्लीपर में इन तारीखों में 34, 16, 21, थर्ड एसी में आठ, पांच, सात वेटिंग है। पंजाब मेल, कोटा पटना आदि ट्रेनों में भी वेटिंग चल रही है।

लखनऊ से गया जाने वाली योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा-दून एक्सप्रेस की स्लीपर में 16 से 18 नवंबर तक क्रमश: 81, 42, 43, थर्ड एसी में 16, 21, 17 वेटिंग है। कोलकाता एक्सप्रेस की स्लीपर में 100, 97, 96, थर्ड एसी में 25, 31, 28 वेटिंग है। गोमतीनगर-मालदाटाउन सपेशल की स्लीपर में 28, 432, 504 व थर्ड एसी में 54, 117, 146 सीटें खाली हैं। गंगा सतलुज एक्सप्रेस की स्लीपर में भी वेटिंग है। लखनऊ से सासाराम जाने वाली दुर्गियाना एक्सप्रेस की स्लीपर में 16 को 52 व थर्ड एसी में 30 वेटिंग है। 16 को एकात्मता एक्सप्रेस की स्लीपर में 68 व थर्ड एसी में 23 वेटिंग है, तो अमृतसर-टाटानगर एक्सप्रेस में कोई सीट नहीं है।

वंदे भारत में खाली हैं सीटें

लखनऊ से गोरखपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयरकार में 241, 295, 356 सीटें खाली हैं। गोरखधाम एक्सप्रेस की स्लीपर में रिग्रेट, 199, 160 व थर्ड एसी में 94, 85, 83 वेटिंग है। बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की स्लीपर में 46, 40, 23, थर्ड एसी में 19, 20, 15 वेटिंग है। डिब्रूगढ़ फेस्टिवल स्पेशल की थर्ड एसी में 16 को पांच वेटिंग चल रही है।

26,137 रुपये तक पहुंचा पटना का एयर टिकट

एक ओर जहां ट्रेनों में कन्फर्म सीटों की मारामारी है, वहीं दूसरी ओर हवाई टिकट भी आसमान की ओर जा रहा है। 16 नवंबर की बात करें तो लखनऊ से पटना जाने वाली एयर इंडिया की दोपहर तीन बजे की फ्लाइट का किराया 21,491 रुपये तक पहुंच गया है। विस्तारा एयरलाइंस की दोपहर साढ़े तीन बजे की पटना की फ्लाइट का किराया 26,137 रुपये पहुंच गया है। लखनऊ से गोरखपुर की सस्ती व किफायती उड़ान फिलहाल यात्रियों को नहीं मिल रही है।

छह जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े

छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए पहले से चल रहीं पूजा स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं। इनसे खासतौर पर दिल्ली से बिहार वाया लखनऊ जाने वाले यात्रियों को राहत होगी। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05303 गोरखपुर-मेहबूबनगर साप्ताहिक विशेष ट्रेन के दो दिसंबर तक फेरे बढ़ाए गए हैं। 05304 मेहबूबनगर गोरखपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 4 दिसंबर तक, 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक विशेष ट्रेन एक दिसंबर तक, 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सिवान साप्ताहिक विशेष ट्रेन तीन दिसंबर तक एक-एक फेरे बढ़ाए गए हैं।

05065 गोरखपुर-नई दिल्ली साप्ताहिक विशेष ट्रेन 29 नवंबर तक, 05066 नई दिल्ली-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 30 नवंबर तक दो-दो फेरे बढ़ाए गए हैं। 05069 गोरखपुर-नई दिल्ली साप्ताहिक विशेष ट्रेन 28 नवंबर तक, 05070 नई दिल्ली-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन 29 नवंबर तक एक-एक फेरे बढ़ाए गए हैं। 05071 गोमतीनगर-नई दिल्ली साप्ताहिक विशेष ट्रेन 30 नवंबर तक, 05072 नई दिल्ली-गोमतीनगर साप्ताहिक विशेष ट्रेन के एक दिसंबर तक दो-दो फेरे बढ़ाए गए हैं। 05159 छपरा-नई दिल्ली साप्ताहिक विशेष ट्रेन के 25 नवंबर तक व 05160 नई दिल्ली-छपरा साप्ताहिक विशेष ट्रेन के 27 नवंबर तक एक-एक फेरे बढ़े हैं।

पूर्वांचल के जिलों के लिए सीधी बस सेवाएं

छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ से पूर्वांचल के जिलों के लिए सीधी बस सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। रोडवेज के एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि 125 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इनका संचालन आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध बस अड्डे से होगा। यात्रियों को इन अतिरिक्त बसों की सुविधा 20 नवंबर तक मिलेगी। इस दौरान अधिक से अधिक किलोमीटर बस संचालन करने वाले ड्राइवर-कंडक्टर को प्रोत्साहन मिलेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि इस मौके पर चालक-परिचालकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

'