कोहरे के साथ ठंड के लिए भी रहें तैयार, गाजीपुर समेत इन जिलों में बढ़ेगा सर्दी का सितम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ठंड ने अभी तक दस्तक नहीं दी है। हालांकि, लोगों को सुबह-शाम ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं दूसरी तरह प्रदेश के कई शहरों की आबोहवा खराब हो चुकी है।
ऐसे में लोगों को धुंध का सामना करना पड़ रहा है। खासकर दिल्ली एनसीआर से जुड़े शहरों में वायु गुणवत्ता खराब हो रही है, जिसके चलते AQI का ग्राफ भी बढ़ रहा है। नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ में हवा बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, 1 ,नवंबर से वाराणसी, बलिया, प्रयागराज, लखनऊ, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, हमीरपुर, बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, कानपुर, मेरठ, अलीगढ़ और इनके आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ सकती है।