Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर जिले के 16 ब्लॉकों में मरदह ने मारी बाजी, कासिमाबाद पिछड़ा - Ghazipur News

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने, वहां आने वाले छात्र-छात्राओं का ठहराव सुनिश्चित कराने के लिए वहां की व्यवस्थाएं मुकम्मल की जा रही हैं। 

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति आने के बाद स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को मजबूती देने की दिशा में शिक्षा मंत्रालय ने अहम कदम उठाया है। प्रदेश के 823 विकासखंडों के विद्यालयों की राज्य परियोजना की ओर से अगस्त-सितंबर माह की प्रदेश स्तर पर रैंकिंग तैयार कराई गई। 

इसमें ग़ाज़ीपुर जिले के 16 विकासखंडों की रिपोर्ट के अनुसार मरदह ब्लॉक जिले में अव्वल होते हुए प्रदेश स्तर पर रैंकिंग में 328वें स्थान पर है। अंतिम पायदान पर आने वाला कासिमाबाद ब्लॉक प्रदेश की रैंकिंग में 811वीं है।
'