Today Breaking News

महाराजा एक्सप्रेस के 23 पर्यटकों का शाही अंदाज में स्वागत, महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन का 40 लाख तक है किराया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. शानदार सुविधाओं से सुसज्जित महाराजा एक्सप्रेस भारत दर्शन ट्रेन (maharaja express bharat darshan train) 23 पर्यटकों को लेकर बनारस स्टेशन पहुंची। पर्यटकों का आईआरसीटीसी व रेल अधिकारियों ने तिलक लगाकर स्वागत किया। सुबह 11 बजे पर्यटकों को लग्जरी बसों से सारनाथ का भ्रमण और शाम को गंगा आरती दिखाई गई। 

दशाश्वमेध घाट पर आरती का विहंगम दृश्य देख पर्यटक आह्लादित हो उठे। यूके और यूएसए से आए पर्यटकों ने मोबाइल के कैमरे से फोटो और वीडियो भी शूट किए। रात 10 बजे ट्रेन नई दिल्ली के लिए रवाना हो गई। महाराजा एक्सप्रेस पिछले महीने दिल्ली से शुरू होकर जयपुर, फतेहपुर सिकरी, आगरा, ओरछा, खजुराहो का भ्रमण करते हुए सुबह 11 बजे बनारस स्टेशन पहुंची।

maharaja express ticket price: महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन का किराया 7.30 से 40 लाख तक

आईआरसीटीसी के अधिकारियों के अनुसार, महाराजा ट्रेन पांच सितारा होटल से कम नहीं है। टिकट बुकिंग का पैकेज भी अलग-अलग है। प्रेसिडेंटल, डबल, डिलक्स सूईट सिंगल और डबल की बुकिंग होती है। सबसे कम डिलक्स सूईट का किराया सिंगल पर्यटक के लिए 7.30 लाख रुपये, दो पर्यटकों के लिए आठ लाख 62 हजार और प्रेसिडेंटल सूईट केबिन में दो पर्यटकों का किराया 14 लाख है। जबकि चार पर्यटकों के एक केबिन का किराया 40 लाख रुपये से भी अधिक होता है। एक माह तक पर्यटकों को महाराजा एक्सप्रेस से भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाता है।

नाश्ते से लेकर डिनर तक

महाराजा एक्सप्रेस में पर्यटकों के लिए उनके पसंद का नाश्ता, लंच, डिनर दिया जाता है। सोने के लिए अलग-अलग बेड, अटैच बाथरूम, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर, फ्री वाईफाई, टीवी की सुविधा है। आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि महाराजा ट्रेन की खासियत और किराये समेत अन्य जानकारी यात्री महाराजा डॉट कॉम पर ले सकते हैं।

'