Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में मृतक आश्रित कोटे में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी लेने वाले को पकड़ा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां क्षेत्र के ग्राम बरुइन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मृतक आश्रित कोटे में फर्जी दस्तावेज व कूट रचित पत्र के सहारे एक्स-रे टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत महाराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसका चालान कर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार महाराम पुत्र श्रीपाल निवासी रमन्ना गुलजारबाग थाना मऊ दरवाजा जिला फतेहगढ़ महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा के फर्जी नियुक्ति पत्र पर मृतक आश्रित कोटे में सीएचसी पर एक्स-रे टेक्नीशियन पद पर 30 अक्टूवर से तैनात था। 

नियुक्ति पत्र संदिग्ध प्रतीत होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को पत्र भेजकर नियुक्ति पत्र के बाबत जानकारी मांगी गई। महानिदेशक कार्यालय से पता चला कि अभी कोई नियुक्ति पत्र जारी नहीं हुआ है। जिस पर स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. रुद्रकांत सिंह ने महाराम के खिलाफ कूटरचित कर फर्जी दस्तावेज से नियुक्ति पत्र हासिल करने का मुकदमा दर्ज कराया। गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश यादव, कांस्टेबल राजेन्द्र दुबे, मनोज दूबे रहे।
'