जौनपुर में दलित किशोर को मारपीट कर पेशाब पीने पर किया मजबूर, काट दी भौंहें, केस दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक अमानवीय घटना सामने आई है। जिले के सुजानगंज पुलिस स्टेशन के अंतर्गत गुरुवार को एक दलित लड़के के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई और उसे पेशाब पीने के लिए मजबूर किया गया। आरोप उसके गांव के ही दो लोगों पर है।
यह भी बताया गया कि आरोपियों ने उसकी भौंहें भी काट दीं। जौनपुर के एसपी अजयपाल शर्मा के निर्देश के बाद पीड़ित किशोर को शुक्रवार को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। शनिवार को मामले में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने कहा कि मेडिकल परीक्षण से यह भी पता चलेगा कि लड़का नाबालिग है या नहीं। आरोपी लोगों ने लड़के के खिलाफ एक जवाबी मामला भी दायर किया है और आरोप लगाया है कि उसने उनके परिवार की एक लड़की का यौन उत्पीड़न किया था। पुलिस ने बताया कि लड़के के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (शील भंग करना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
जाकारी के मुताबिक, आरोप यह भी है कि किशोर पर हमला करने वाले लोगों ने कथित तौर पर उसके पिता से मामले की शिकायत पुलिस में न करने की धमकी भी दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सुजानगंज पुलिस ने गुरुवार शाम उनकी शिकायत लेने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उन्हें अगले दिन जौनपुर एसपी से संपर्क करना पड़ा।