Ghazipur News: ग़ाज़ीपुर में अपात्र ले रहे थे मुफ्त राशन, 180 के राशन कार्ड निरस्त
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के 6.28 लाख राशन कार्ड धारकों के पात्रता की जांच शुरू हो गई है। अपात्र होते हुए सुविधा का लाभ उठा रहे लोगों को चिह्नित कर उनके राशन कार्ड निरस्त किए जा रहे हैं। अब तक 180 लोग अपात्र मिले हैं, जिनके राशन कार्ड निरस्त किए जा चुके हैं।
31 दिसंबर तक सत्यापन पूरा करने का निर्देश दिया गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्यधारकों का चयन किया गया है। इसके अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र लाभार्थियों के आच्छादन की अधिकतम सीमा निर्धारित की गई है। जिले में वर्तमान में 59537 अंत्योदय एवं पांच लाख 68 हजार 615 पात्र गृहस्थी सहित कुल छह लाख 28 हजार 152 कार्डधारक हैं।
शासन को विभिन्न स्तरों पर यह शिकायत मिल रही है कि चयनित लाभार्थियों की पात्रता सूची में ऐसे लोग भी शामिल हैं जो मार्गदर्शी सिद्धांतों के अनुसार या उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होने के कारण पात्र नहीं है। इस सूची में शामिल होने से छूट गए हैं। इसी प्रकार अंत्योदय-पात्र गृहस्थी राशन कार्ड में अंकित मुखिया-सदस्यों में से किसी सदस्य की मृत्यु के बाद भी अन्य सदस्यों की तरफ से कार्ड में पहले से अंकित सभी सदस्यों के सापेक्ष राशन लिए जाने की शिकायत प्राप्त हो रही है।
इन दिनों ऐसे राशनकार्डों के सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में लेखपाल एवं सेक्रेटरी तथा नगरीय क्षेत्र में लेखपाल एवं नगरीय कर्मी की ओर से सत्यापन किया जा रहा है। इसके लिए इनकी कुल 765 टीम लगी हुई है। सत्यापन में दर्जनों ऐसे लोग चिन्हित किए गए हैं, जो अपात्र होते हुए सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। इन अपात्र लोगों को लेकर विभाग गंभीर है। ऐसे लोगों के खिलाफ वह कार्रवाई कर रहा है। अपात्र पाए जाने पर अब तक 180 राशनकार्डों को विभाग की ओर निरस्त करने की कार्रवाई की गई है। सत्यापन का कार्य 31 दिसंबर तक किया जाना है।