Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में V Mart और Reliance Smart Point से हलाल प्रमाणित 282.80 किलो खाद्य उत्पाद जब्त - Ghazipur News

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. प्रदेश में हलाल प्रमाणन वाले उत्पादन पर पाबंदी लगाने के बाद मंगलवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) ने शहर में दो बड़े प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। इस दौरान 280.80 किलो ग्राम खाद्य उत्पाद जब्त किए गए।

साथ ही टीम ने जांच के लिए पांच नमूने संकलित किए। इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया। राज्य की सीमा में हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों का निर्माण, भंडारण, वितरण एवं विक्रय पर (निर्यात के लिए उत्पादित खाद्य पदार्थ को छोड़कर) तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है। दोपहर बाद एफएसडीए की पांच सदस्यीय टीम ने शहर के सिंचाई विभाग चौराहा बंधवापुल स्थित वी मार्ट (VMart, Ghazipur)लिमिटेड और रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट (Reliance Smart Point, Ghazipur) पर छापा मारा। सहायक आयुक्त (खाद्य) आरसी पांडेय ने बताया कि वी मार्ट लिमिटेड ने में कार्रवाई के दौरान हलाल प्रमाणन युक्त पास्ता, चावल एवं सेवई पाई गई। 

यहां से 282.80 किलो ग्राम खाद्य पदार्थ जब्त किया गया, जिसका अनुमानित मूल्य 28 हजार 559 रुपये है। इन खाद्य पदार्थों के पांच नमूने लिए गए। 23.60 किलोग्राम पास्ता अनुमानित मूल्य 2492 रुपये जब्त किया गया। 7.20 किलोग्राम सेंवाई अनुमानित मूल्य 676 रुपये और 252 किलोग्राम चावल अनुमानित मूल्य 25351 रुपये जब्त किया गया। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, आरपी सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अवधेश कुमार, गोपाल चंद्र, गुलाब चंद्र, राजीव सिंह और वीरेंद्र यादव शामिल रहे।
'