मंत्री पद की शपथ लेने को राजभर कई बार सिलवा चुके पीला धोती-कुर्ता, BJP मजाक के मूड में- शादाब फातिमा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ओपी राजभर गाजीपुर की जहूराबाद विधानसभा सीट से वर्तमान में विधायक हैं। उनके योगी सरकार में मंत्री बनने को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। इस सबके बीच एसपी सरकार में मंत्री और जहूराबाद की विधायक रहीं शादाब फातिमा ने राजभर पर सियासी तंज किया है। फातिमा के अनुसार बीजेपी राजभर को मंत्री बनाने के नाम पर मजाक कर रही है। राजभर पिछले दिनों कई बार शपथग्रहण के लिए ड्रेस बनवा तैयार थे, लेकिन उनके हाथ मायूसी ही लगी।
फातिमा ने कहा,'वर्तमान जहूराबाद के विधायक ओपी राजभर सपने में खोए रहते हैं। ओपी राजभर को लेकर पहले कहा गया कि वह नवरात्र में मंत्री बनने जा रहे हैं। मंत्री पद की शपथ लेने के लिए उन्होंने धोती कुर्ता बनवाया, लेकिन,वह मंत्री नहीं बने। फिर दिवाली पर सुनने में आया कि ओपी राजभर मंत्री बन रहे हैं। इस बार भी राजभर ने पीले रंग का धोती कुर्ता बनवाया,लेकिन इस बार भी वह मंत्री नहीं बने।'
फातिमा ने आगे कहा कि पद के लिए जितनी लालसा और अकुलाहट राजभर में है, वह ठीक नहीं है। राजभर जहूराबाद से विधायक हैं। उन्हें लोगों के बीच रहते हुए लोगों के काम करने को प्राथमिकता देनी चाहिए।'
फातिमा ने अपना उदाहरण देते हुए कहा, मैं 2012 में विधायक निर्वाचित हुई थी, लेकिन 3 सालों तक मैं मंत्री नहीं थी। इसको लेकर मेरे मन मे कोई अकुलाहट भी नहीं थी। मैं लोगों का काम सामान्य रूप से करती रही। जब सही समय आया पार्टी ने मुझे मंत्री बनाया।
2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर फातिमा ने कहा कि देश का युवा परिवर्तन चाहता है। सपा बेहतर चुनाव लड़ेगी। सपा के ज्यादा सासंद यूपी से जीतकर आएंगे। कांग्रेस का उभार हो रहा है। इंडिया गठबंधन का 2024 लोकसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन होगा।