ग़ाज़ीपुर में पुलिस ने पकड़ा 625 किग्रा अवैध पटाखा, एक गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दीपावली पर्व के मद्देनजर एक तरफ जहां खाद्य सुरक्षा विभाग मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं वहीं दूसरी तरफ आतिशबाजी के अवैध भंडारण को लेकर पुलिस महकमा सतर्क है। पिछले कुछ दिनों में की गई कार्यवाहियों में जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र से लगभग 1 टन से वजन के अवैध पटाखे बरामद किए गए हैं।
इसी कड़ी में गाज़ीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए करीब 625 किलोग्राम वजन के अवैध पटाखे बरामद किए हैं। कार्रवाई में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। एसओजी और मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने युसुफपुर बाजार स्थित खोआ मण्डी मे छापेमारी कर अवैध पटाखा का जखीरा पकड़ा। मुखबिर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद हितेन्द्र कृष्ण के नेतृत्व में एसओजी व मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने खोवा मण्डी मे छापेमारी कर लगभग 625 किलोग्राम वजन के अवैध पटाखे बरामद किए।
जंगीपुर थाना क्षेत्र में 350 किग्रा पटाखे बरामद
यह बरामदगी एक गोदाम से की गई, जिसमें रखा लाखों रुपए का पटाखा दो माल वाहक चार पहिया वाहन पर लाद कर कोतवाली ले गए। गोदाम मालिक जितेन्द्र उर्फ गुड्डू गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने बताया कि जनपद में अवैध पटाखों की बिक्री के चार लाइसेंस निर्गत है।
पटाखे के अवैध भंडारण और बिक्री को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है, जहां जंगीपुर थाना क्षेत्र में लगभग 350 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद हुए। वहीं मोहम्मदाबाद में भी सवा छः सौ किलोग्राम से ज्यादा वजन के अवैध पटाखे पकड़े गए हैं। मुहम्मदाबाद में छापेमारी के समय क्षेत्राधिकारी हितेन्द्र कृष्ण, एसओजी प्रभारी, कोतवाल घनानन्द त्रिपाठी समेत अन्य थानों की भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।