Today Breaking News

रिटायर्ड पम्प आपरेटर का बेटा बना सहायक अभियंता - Ghazipur News

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम द्वारा आयोजित परीक्षा में विकास खंड देवकली के सरवरनगर ग्राम पंचायत अंतर्गत कटघरा खादीमान निवासी रणवीर सिंह ने परीक्षा उत्तीर्ण कर सहायक अभियन्ता पद पर चयनित होकर पूरे जनपद का नाम रोशन किया। 

रणवीर जल निगम के सेवानिवृत्त पम्प ऑपरेटर दिनेश सिंह के सुपुत्र हैं। उन्होंने हनुमान सिंह इण्टर कॉलेज देवकली से हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बरेली से बीटेक किया। 

तत्पश्चात तैयारी के लिए दिल्ली चले गये, जहां से उन्हें कामयाबी हासिल हुई। उप्र राज्य विद्युत उत्पादन निगम में सहायक अभियंता चयनित होने पर पिता दिनेश सिंह, माता प्रभावती सिंह को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। ग्राम प्रधान संघ के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जनार्दन सिंह, नागेन्द्र सिंह, पंकज मयंक काटू, ज्ञानेन्द्र सिंह, धनंजय सिंह, महेश सिंह ने रणवीर को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

'