Ghazipur News: दो पशुतस्करों को गहमर पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग़ाज़ीपुर जिले की गहमर कोतवाली पुलिस ने बिहार बॉर्डर के मगरखाई भतौरा मार्ग से दो पशु तस्करों को दो गाय के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा अपराध एवम् अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब व गोवंश तस्करी के रोकथाम के तहत अपराध एवम् अपराधियों की गतिविधियो तथा अपराध पर अंकुश लगाने के क्रम में उप निरीक्षक कृष्ण कुमार उपाध्याय चौकी प्रभारी बारा थाना गहमर टीम के साथ क्षेत्र मे भ्रमणशील थे।
तभी मगरखाई भतौरा मार्ग से आरोपी सुनील कुमार सिंह उर्फ गोबिन्द यादव पुत्र हरिप्रसाद यादव, विकास शाह पुत्र परमा शाह निवासी गण ग्राम चौसा थाना मुफस्सिल जनपद बक्सर बिहार के कब्जे से 02 राशि गाय बरामद किया गया। पुलिस से पूछताछ में पशु तस्करों ने बताया कि वह यूपी से पशुओं को बिहार के चौसा में ले जाकर बिक्री करते थे जैसे उन्हें अच्छा मुनाफा मिलता था।
गौरतलब हो कि बिहार बॉर्डर से सटे होने के कारण गहमर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बड़े पैमाने पर पशु और शराब की तस्करी की खबरे आये दिन सुनने को मिलती है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में गहमर कोतवाली प्रभारी पवन कुमार उपाध्याय, उप निरीक्षक कृष्ण कुमार उपाध्याय चौकी प्रभारी बारा, हेड कांस्टेबल अनिल यादव, विवेक त्रिपाठी, विजय कुमार सिंह, कांस्टेबल बालेन्द्र कुमार यादव, अभिषेक शुक्ला आदि पुलिस टीम मौजूद रहे। इस बाबत गहमर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि यूपी बिहार बॉर्डर के मगरखाई भतौरा से आज सुबह चेकिंग के दौरान दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से दो गाय बरामद हुई है। तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।