मुफ्त राशनः नवंबर का गेहूं-चावल दुकानों पर पहुंचा, इस तारीख से वितरण
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. निःशुल्क राशन के लिए पात्र लोगों के लिए खुशखबरी है। नवंबर महीने का गेहूं और चावल राशन की दुकानों पर पहुंच गया है। पांच नवंबर से इसका वितरण होगा। अधिकारियों ने कोटेदारों वितरण के लिए कई निर्देश दिए हैं।
कहा है कि किसी ग्राहक को परेशानी न हो। अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 योजना में नवंबर के लिए आवंटित खाद्यान का निःशुल्क वितरण 05 से 20 नवंबर के बीच किया जायेगा।
वाराणसी में वितरण की जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी उमेश कुमार ने कहा कि सभी अन्त्योदय कार्डधारक और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को अंतिम तिथि से पहले अपना राशन ले लेना चाहिए। बताया है कि वितरण दिवस के अंतिम तिथि तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 योजनान्तर्गत माह नवम्बर का गेहूं और चावल 20 नवम्बर तक वितरित होगा।
उन्होंने बताया कि अन्त्योदय कार्डधारक को प्रति अन्त्योदय कार्ड 35 किलोग्राम खाद्यान्न इसमें 14 किलोग्राम गेहूं व 21 किलोग्राम चावल निःशुल्क दिया जाएगा। पात्र गृहस्थी कार्डधारक को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम खाद्यान्न इसमें 2 किलोग्राम गेहूं और 3 किलोग्राम चावल की दर से निःशुल्क वितरण किया जाएगा।
इसके साथ ही वितरण की अंतिम तिथि 20 नवम्बर है। कहा कि आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से गेहूं-चावल प्राप्त न करने वाले कार्डधारक वितरण की अंतिम तिथि को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से गेहूं-चावल प्राप्त कर सकते है।