ग़ाज़ीपुर में नेशनल हाईवे-31 की सड़क टूटने से हादसे की आशंका
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भांवरकोल क्षेत्र के नेशनल हाईवे-31 गाजीपुर-भरौली मार्ग पर मच्छटी पुलिस चौकी के समीप पिछली बरसात में हाईवे की सड़क टूटी है लेकिन अब तक मरम्मत नहीं किया गया है। इससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
हाईवे की हालत यह है कि यूपी बिहार को जोड़ने वाली गंगा नदी पर भरौली के पास पक्का पुल के खुलने से बड़े वाहनों के आवागमन से लगातार जाम बन रहा है। सब कुछ जानते हुए विभागीय अधिकारी लापरवाह बने हैं।
क्षेत्रीय लोगों का कहना कि ऐसा नहीं है कि इस अति व्यस्त हाईवे पर जिले के उच्चाधिकारियों के भी वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं। लेकिन उक्त टूटे नेशनल हाईवे की मरम्मत की जहमत नहीं उठा रहे हैं।