डॉक्टर ने एक साथ उखाड़ दिए तीन दांत, व्यक्ति की मौत, केस दर्ज; डॉक्टर क्लीनिक बंद कर फरार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक झोलाछाप डॉक्टर ने 52 वर्षीय व्यक्ति के एक साथ तीन दांत निकाल दिए। इंफेक्शन के 22 दिन बाद उसकी मौत हो गई। मृतक के बेटे ने आरोपी डेंटिस्ट डॉक्टर और कंपाउंडर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के बाद आरोपी डॉक्टर क्लीनिक बंद कर फरार है, पुलिस जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सुर्जनपुर गांव निवासी 52 वर्षीय रामकुवेर की शरीर में इंफेक्शन से शुक्रवार मौत हो गई। बेटे शैलेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को इलाज करने वाले डॉक्टर के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
डॉक्टर ने एक साथ निकाल दिए तीन दांत
मृतक के बेटे शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पिता रामकुवेर अपने दांत में दर्द का इलाज कराने 27 अक्टूबर को बेलहरा कस्बे में 'वर्मा डेंटल केयर' नाम संचालित क्लीनिक गए थे। वहां डॉ. एके वर्मा ने कथित तौर पर उनके तीन दांत निकाल दिए। दांत निकाले जाने के बाद उनके के मुंह में खून बहने लगा। वह घर पहुंचे तो ब्लीडिंग कम होने के बाद सूजन बढ़ गई। इससे परेशान परिवार वाले फिर से डेंटल क्लीनिक ले गए। वहां मौजूद डॉक्टर ए.के वर्मा ने कम्पाउंडर अमित सिंह के साथ मिल कर ट्रीटमेंट किया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।
हालत बिगड़ने पर खड़े किए हाथ
रामकुवेर की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने बाहर दिखाने की बात कह कर अपने हाथ खड़े कर लिए। आनन-फानन में परिवार वालों ने शहर लाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां जांच पर शरीर में इंफेक्शन फैलने की बात सामने आई। रामकुवेर की हालत में सुधार न होने पर परिजन वापस घर ले आए थे। इसके बाद उनकी मौत हो गई।
आरोपी डॉक्टर फरार
कथित आरोपी झोलाछाप डाक्टर के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी डॉक्टर क्लीनिक बंद कर मौके से फरार है। मोहम्मदपुर खाला थाने के इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।