ग़ाज़ीपुर में डीएम ने लिया एक्शन, पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर दो अफसरों पर गिरी गाज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण से संबन्धित कार्यों की डीएम ने समीक्षा की, जिसमें समस्त ईआरओ, एई आरओ मौजूद रहे। बैठक में उन्होंने शेष चार विशेष अभियान की तिथियां 25 व 26 नवम्बर एवं 02 व 3 दिसम्बर की जानकारी देते हुए भारत निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुसार कार्य कराने का निर्देश दिया।
समीक्षा के दौरान एई आरओ/खण्ड शिक्षा अधिकारी जखनियां एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी जमानियां द्वारा पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उन्होंने अब तक 27 अक्टूबर से अब तक समस्त विधान सभा क्षेत्रों में फार्म 6, फार्म 7 व फार्म 8 के प्राप्त फार्मों की जानकारी ली।
उन्होने निर्देश देते हुए कम जेंडर रेशियों वाले बूथों पर जागरूकता अभियान चलाकर लक्ष्य पूरा करने को कहा और नए मतदाताओं को जागरूक कर उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा किसी भी मतदाता का नाम विलोपित करने की कार्रवाई करते समय पूरी सावधानी बरती जाए। बैठक उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचन से सम्बन्धित कर्मचारीगण उपस्थित थे।