Today Breaking News

DIAL 112 : अब इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम होगा और हाईटेक, मिलेगी तुरंत सुविधा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. #DIAL112 : कैबिनेट ने प्रदेश के इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम यूपी 112 का उच्चीकरण करने की मंजूरी दे दी है। इसके दूसरे चरण में रिस्पांस के समय को 13 मिनट से कम करके तत्काल रिस्पांस की व्यवस्था बनाने की कवायद की जा रही है। साथ ही कर्मचारियों का प्रशिक्षण अब निजी कंपनी की बजाय यूपी 112 द्वारा करवाने का निर्णय लिया गया है।

अभी 13 मिनट 112 से मिलता है रिस्पांस
इस बारे में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि पहले चरण के लिए यूपी 112 को विकसित करने के लिए तीन वर्ष के लिए कंपनियों का चयन किया गया था। उनका समय समाप्त होने के बाद इसे लोगों की सुविधा के लिए और विकसित किए जाने की जरूरत महसूस हो रही थी। अभी 112 से रिस्पांस मिलने का समय 13 मिनट है।

लोगों को तत्काल मिले रिस्पांस
इसे कम करना सरकार की प्राथमिकता में शामिल हैं। कोशिश है कि लोगों को तत्काल रिस्पांस मिल सके। इसके लिए परियोजना को दूसरे चरण में और विकसित किए जाने के लिए कैबिनेट ने सेंटर सर्विस प्रोवाइडर हेतु मेसर्स वी विन लिमिटेड तथा सर्विस इंटीग्रेटर के लिए मेसर्स भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (बीईएल) को काम देने की मंजूरी प्रदान की है। 
'