ग़ाज़ीपुर में साले ने जीजा की गला काटकर की हत्या, खेत में फेंक दी लाश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शहर कोतवाली क्षेत्र के नुरुद्दीनपुरा मुहल्ला निवासी सागीर साइकिल पंक्चर बनाने का काम करने वाले युवक की रविवार की सुबह सिर कटी लाश बेलसड़ी गांव के पास मिली। उसकी पत्नी ने भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुख्य आरोपी सहित तीन को उठाकर पूछताछ करने में जुटी हुई है।
नुरुद्दीनपुरा निवासी सागीर की पत्नी रोशन खातून ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके पति की हत्या उसके भाई ने की है। वह कल देर शाम अपने पुत्र से दुकान बंद करने को कहकर के साले के साथ चला गया था। देर शाम तक वह घर नहीं लौटा।
परिवार के लोग सागीर की तलाश में इधर-उधर जुटे थे। दूसरे दिन सुबह उसका शव बेलसड़ी गांव के पास मिला। उसके पास से मिले कागजातों के आधार पर पुलिस ने शिनाख्त की। थानाध्यक्ष रामसमझ नागर ने बताया कि उसकी पत्नी रोशन खातुन ने अपने भाई के खिलाफ पति की हत्या करने की तहरीर दी है।