गाजीपुर में वाराणसी-गोरखपुर फोर लेन पर बाइक सवार को चार पहिया वाहन ने रौंदा, मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गुरुवार की शाम चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को रौंदा दिया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना बिरनो थाना क्षेत्र के वाराणसी-गोरखपुर फोर लेन की है।
जानकारी के अनुसार बृजेश सिंह (53) बरेदां थाना मरदह के निवासी थे। उसकी बिरनो ब्लॉक में पत्र वाहक पद तैनाती थी। वह रोज की भांति ड्यूटी से वापस अपने घर को लौट रहा था। तभी वाराणसी की तरफ से आ रही चार पहिया के चपेट में आ गया। मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई।
राहगीरों के द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया। बिरनो थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बिरनो पुलिस की सूचना पर मरदह पुलिस द्वारा चार पहिया वाहन को पकड़ लिया गया है। युवक की सड़क हादसे में मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।