Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिरनो थाना क्षेत्र के जयरामपुर के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत गंभीर है।

जानकारी के अनुसार बिरनो थाना क्षेत्र के भागमलपुर दुदवा भवरहा गांव निवासी सोनू राजभर (18) पुत्र रम्हाचल राजभर व कवलदीप राजभर (20)पुत्र रामअतार राजभर मंगलवार की देर शाम को जयरामपुर की तरफ से अपने घर बाइक से आ रहे थे। बाइक की गति काफी तेज होने के कारण वह अनियंत्रित होकर पेड़ टकरा गए। जिसमें दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। 

घटना की सूचना मिलते ही बिरनो थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को 108 नम्बर एंबुलेंस से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो ले जाया गया। सीएचसी पर डाक्टर ने प्राथमिक इलाज कर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उपचार के दौरान बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल सोनू राजभर की मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक दो भाई था।

'