Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में चाकू से हमला कर पांच लोगों को किया घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के आमघाट पर सोमवार को हमलावरों ने पांच लोगों को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कालेज भेज दिया। 

वहीं हमलावरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आमघाट मुहल्ला निवासी राजकिशोर यादव ने बताया कि पड़ोस की दो महिलाओं में संपत्ति बंटवारा को लेकर विवाद है। एक महिला को हिस्सा न मिलने पर वह उनके घर आई और साथ में कोतवाली चलने का निवेदन किया। बीते 25 नवंबर को कोतवाली पहुंचकर पीड़िता ने प्रार्थना-पत्र दिया। इससे विपक्ष की महिला नाराज हो गई और जान से मारने की धमकी दी। 

सुबह करीब 10.30 बजे विपक्ष की महिला इंदा देवी हमलावरों के साथ लाठी- डंडे और ईंट से लैस होकर पहुंची। पीड़िता की मदद करने की बात कहकर उसके साथ आए हमलावरों ने मारना-पीटना शुरू कर दिया। तभी हमलावर विनोद यादव ने चाकू निकालकर हमला कर दिया। हमले में अरविंद यादव का हाथ टूट गया और चाकू से लगने से पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस हमलावरों को हिरासत में लेकर कोतवाली आई और पूछताछ कर रही है। 

साथ ही घायलों को इलाज एवं मेडिकल परीक्षण के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भेज दिया। पीड़ित राजकिशोर यादव ने महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
'