Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में धूमधाम से मनाई गई दिवाली, आतिशी नजारे के लिए डेढ़ करोड़ रूपये फूंके - Ghazipur News

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दीपावली पर देर रात तक पटाखों आवाज गूंजती रही। आतिशबाजी में बच्चों व युवाओं में ज्यादा ही उत्साह दिखा। उन्होंने आवाज वाले पटाखों के साथ ही रोशनी करने वाले पटाखे फुलझड़ी, चरखी, अनार जलाकर खुशी का इजहार किया। कारोबारियों के मुताबिक डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक के पटाखों की बिक्री हुई।

पटाखा बाजार में 47 दुकानें लगाई गई थीं। लोगों ने बम, सात, अठारह आदि आवाज वाले पटाखों के साथ ही चटाई, राकेट, अनार की खरीद की तो बच्चों ने भी फुलझड़ी, हंटर, चरखी सहित लाइटिंग आदि के पटाखों की खूब बिक्री हुई। इस बार पटाखों की कीमत में वृद्धि हुई। चटाई 40 रुपये से लेकर तीन हजार रुपये तक में बिकी। चरखी की पांच रुपये प्रति पीस के साथ ही पांच सौ रुपये प्रति पैकेट की दर से बिक्री की जा रही है। 

अनार दस रुपए से 50 रुपये प्रति पीस, राकेट 20 रुपये से पचास रुपये प्रति पीस की दर से बिक्री की गई। रोशनी वाले पटाखों में फुलझड़ी 60 रुपये से 350 रुपये प्रति पैकेट की दर से दुकानों पर उपलब्ध थी। इसी प्रकार सुतली वाला बम, सात आवाज, 18 आवाज आदि की कीमत भी अलग-अलग है। व्यवसाई आकाश गुप्ता ने बताया कि इस बार पटाखों के दाम में कुछ वृद्धि हुई है। मैंने तीन दिन में 1.20 लाख रुपये का पटाखा बेचा है। जबकि मेरे कई साथी तीन से साढ़े तीन लाख तक का पटाखा की बिक्री किए हैं। 

इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों मुहम्मदाबाद, जमानिया, रेवतीपुर, खानपुर, औड़िहार, सादात, भीमापार, नंदगंज, करंडा, मरदह, आदि क्षेत्र की बाजारों में भी पटाखे की दुकानों पर चहल-पहल रही। पटाखा कारोबारियों का अनुमान है कि दीपावली पर डेढ़ करोड़ का पटाखा लोगों ने खरीदा है। इसमें अकेले शहर में में 70-80 लाख रुपये का लोगों ने पटाखा खरीदने का अनुमान है।

शाम को आतिशबाजी का जो सिलसिला शुरु हुआ वह देर रात तक चलता रहा। एक तरफ जहां बमों की आवाज गूंज रही थी, वहीं रंग-बिरंगे रोशनी करने वाले पटाखे आसमान में सतरंगी छटा बिखेर रहे थे। चटाई लगाने के बाद कई जगह पर आवागमन करने वालों को रोक दिया जा रहा था।

'