Ghazipur News: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भांवरकोल थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव में करंट की चपेट में आने से रविवार की रात को संजीत उपाध्याय (42) की मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि बीरपुर गांव निवासी बरमेश्वर उपाध्याय का इकलौता पुत्र संजीत रविवार की रात को बिजली के प्रेस से कपड़ा प्रेस कर रहा था। इसी बीच उसमें आए करंट की चपेट में आने गम्भीर रूप से झुलस कर बेहोश हो गया। आनन फानन में परिजन एवं ग्रामीण उसे मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संजीत बरमेश्वर का इकलौता पुत्र था। उसकी शादी हो चुकी थी लेकिन उसके कोई बच्चे नहीं थे। उसकी मौत से घर का इकलौता चिराग बुझ गया। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी बेबी का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने गंगा घाट पर उसका दाह संस्कार कर दिया।