पूर्वांचल के इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट; जानें क्यों बरस रहे बादल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विदा ले रहा मानसून भी अच्छी बारिश करा रहा है। जौनपुर में भारी बारिश के बाद 8वीं तक के स्कूल बंद किए गए। कानपुर और वाराणसी में रुक-रुक कर बारिश जारी है। वहीं, लखनऊ में बादल छाए हुए हैं। मौसम विशेषज्ञों ने आज प्रयागराज, वाराणसी, ग़ाज़ीपुर समेत 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वहीं गोरखपुर, चित्रकूट समेत 9 जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। पिछले 24 घंटे में वाराणसी, प्रयागराज, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर में बारिश हुई।
इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रयागराज, संतरविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया और देवरिया में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, जौनपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर और अंबेडकर नगर में हल्की से मध्यम बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
कानपुर में रात में भी बरसे बादल
कानपुर में सोमवार को सुबह से बादल घिरे हुए थे। दोपहर बाद इन्होंने बरसना शुरू किया तो रुक-रुक कर शाम तक बरसते ही रहे। वहीं रात 12 बजे के बाद फिर बारिश हुई, जो रात भर रुक-रुककर होती रही। बारिश के चलते अधिकतम तापमान तेजी से घटने लगा है।
सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक मानसून की वापसी की परिस्थितियां बन गई हैं। लौटते हुए बादल निम्न दबाव का क्षेत्र पाकर बरस रहे हैं। इसलिए यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है।
बारिश के चलते हल्की ठंड का अहसास
अक्टूबर में हो रही बारिश के बाद हल्की ठंड का अहसास होने लगा है। ग्रामीण क्षेत्रों में रात में ओस तक गिरने लगी है। इसे ही ठंड का आगाज माना जा रहा है। वहीं यूपी में अधिकतम तापमान का पारा भी गिरने लगा है। वहीं बारिश के बाद वाराणसी बीएचयू का तापमान सूबे में सबसे कम 27 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं बागपत का न्यूनतम तापमान सबसे कम 19.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।