गाजीपुर में धान की खेत में मिला गर्भवती महिला का शव, हत्या की आशंका

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शादियाबाद थाना क्षेत्र के कटघरा गांव के पास धान के खेत में गर्भवती महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई।

नंदगंज थाना क्षेत्र के सिहोरी गांव निवासी अनुप्रिया (26) का शव कटघरा गांव के पास धान के खेत में मिला। मृतका गर्भवती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मृतका के दोनों हाथ पीछे कपड़े से बांधे हुए थे और गले में भी कपड़ा कसा हुआ था। वहीं, उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे।

अनुप्रिया (26) 

उसका मायका मोबारकपुर उचौरी है। पति लोक निर्माण विभाग में नौकरी करता है। वह अपने पति के साथ कटघरा गांव में किराये के मकान में रहती थी। थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मायके एवं ससुराल के लोग आए हैं। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

 
 '