मार्कंडेय महादेव मंदिर में दर्शन करने आई महिला को दुकानदार ने लगाया 3 थप्पड़, पुलिस ने हिरासत में लिया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर में दर्शन करने आई महिला के साथ मारपीट की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिलाओं और दुकानदार बहस हो रही थी तभी दुकानदार एक महिला को 3 थप्पड़ जड़ दिया।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला के लिखित शिकायत पर दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी मार्कंडेय महादेव मंदिर के बाहर का है। पीड़ित महिला मऊ से अपने परिजनों के साथ मार्कंडेय महादेव मंदिर में दर्शन करने पहुंची थी। मंदिर के बाहर दुकानदार अभिषेक यादव व सन्देश यादव के दुकान पर पहुंची।
तभी वहां सामान लेने को लेकर कहासुनी हुई और देखते-देखते मारपीट होने लगी।
कहासुनी के बाद हुई मारपीट
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मार्कंडेय महादेव मंदिर के पास से दुकानदार अभिषेक यादव और सन्देश यादव को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि महिला दुकान पर सामान ले रही थी।
उसी दौरान कहासुनी होने लगी देखते ही देखते दुकानदार व महिला में लड़ाई हो गई। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके था अभद्र व्यवहार किया गया और उसके पति से भी मारपीट की गई।
दुकानदार पुलिस की हिरासत में
चौबेपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि महिला द्वारा लिखित शिकायत दी गई है। दुकानदार को हिरासत में ले लिया गया है। लिखित शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर, इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।