Voltas The Brand Shop Ghazipur: वोल्टास दी ब्रांड शॉप बजाज सुपर इलेक्ट्रिकल्स शोरुम बंशीबाजार गाजीपुर का हुआ भव्य उद्घाटन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Voltas The Brand Shop Ghazipur: गाजीपुर में वोल्टास दी ब्रांड शॉप के अधिकृत शोरुम बजाज सुपर इलेक्ट्रिकल्स बंशीबाजार गाजीपुर का जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में नगरपालिका गाजीपुर की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल मौजूद थीं। बजाज सुपर इलेक्ट्रिकल्स के प्रोपराइटर गिरधर केसरी उर्फ मुन्ना बजाज ने बताया कि लगभग चार दशकों से जनपदवासियों को सेवा और सर्विस दे रहे हैं। अपने सर्विस और सेवा के बल पर जनपदवासियों ने हमें अपार स्नेह दिया।
गाजीपुर जनपदवासियों के अशीर्वाद के बदौलत आज हम पूरे पूर्वांचल में ब्रांड बने हुए हैं। उन्होने बताया कि उपभोक्ताओं के मांग पर वोल्टास वीको ब्रांड के सभी प्रोडक्ट एयर कंडीशन, फ्रीज, वाशिंग मशीन, डी-फ्रीजर, वाटर कूलर, ग्रीजर, डी-वाशर, कूलर आदि सभी प्रोडक्ट इस शोरु में वाजिब कीमत में उपलब्ध होंगे।