गाजीपुर में ग्रामीणों ने चोर को दौड़ाकर पकड़ा, मारपीट कर पुलिस को सौंपा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के भदौरा गांव में बीती रात चोरी की नीयत से घर में घुसे एक चोर को लोगों ने सामान चुराकर ले जाते समय रंगे हाथ पकड़ लिया। उसे आक्रोशित ग्रामीणों ने मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
चोर को पकड़कर ग्रामीणों ने पीटा तो मौके पर भीड़ लग गई। |
प्राप्त जानकारी अनुसार, भदौरा गांव निवासी राजाराम कुशवाहा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि एक चोर रात के अंधेरे में घर में घुसकर पहले ठेला चुराया फिर उसी ठेले पर लाद कर आठ पाइप, एक ट्रैक्टर का पार्ट, दो साइकिल, बाल्टी, लोहा का एंगल चुराकर ले जा रहा था। तभी लघुशंका करने निकले पड़ोसी रमेश सिंह मौर्य ने उसे देख लिया जिसे किसी तरह दौड़ा कर पकड़ लिया गया।
चोर सलीम सुलेमानी उर्फ कल्लू को लोगों ने पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। |
लोगों के पूछताछ में उसने अपना नाम सलीम सुलेमानी उर्फ कल्लू पुत्र सईदुल्लाह निवासी मीर अशरफ अली थाना कोतवाली जिला गाजीपुर बताया। चोरी की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चोर को मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया।
चोरी का सामान |
पुलिस ने दर्ज की FIR
इस बाबत गहमर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पर पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है। सामान बरामद कर लिया गया है, पुष्टि करने के बाद संबंधित को सौंप दिया जाएगा।