Today Breaking News

गाजीपुर में ग्राम रोजगार सेवकों ने किया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में ग्राम रोजगार सेवक संघर्ष समिति उप्र के आह्वान पर जिलाध्यक्ष नागेंद्र यादव की अध्यक्षता मे जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

उपस्थित रोजगार सेवकों को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष नागेन्द्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद सम्मेलन बुलाकर ग्राम रोजगार सेवकों के मानदेय, एचआर पालिसी, आकस्मिक अवकाश समेत अन्य आठ घोषणा किये। परन्तु दो वर्ष से अधिक समय व्यतीत होने के बाद भी अधिकारी सीएम की घोषणाओं को नहीं लागू किए। जिससे ग्राम रोजगार सेवकों में रोष व्याप्त है।

जिलाध्यक्ष नागेन्द्र यादव ने कहा कि ईपीएफ का पैसा हम सबके मानदेय से लगभग 6 वर्षो से कट रहा है। परन्तु इसका पैसा का जनपद स्तरीय अधिकारी बन्दर बाट कर रहे हैं। उच्च अधिकारियों को इसका गलत रिपोर्ट प्रेषित कर रहे है।

उन्होंने कहा कि अगर आठ सूत्रीय मांगों को सरकार तत्काल लागू नहीं करती है तो ग्राम रोजगार सेवक लखनऊ में सरकार विरोधी आन्दोलन करने को बाध्य होगे। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से रामदुलार, पिन्टू पाण्डेय, विकास, विवेकानन अशोक यादव, नूरहसन, इन्द्रजीत आदि मौजूद रहे।

 
 '