Today Breaking News

मौसम विभाग की भविष्यवाणी...फिर बदलेगा मौसम, दो दिन बाद गरज चमक के साथ होगी बारिश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूपी में मानसून पूरी तरह विदा ले चुका है। विदा लेने से पहले इतनी झमाझम बारिश हुई कि लगा ठंड अक्टूबर में ही दस्तक दे देगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एक बार फिर लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। 

रात भले ही ठंडी है लेकिन दिन में गर्मी पसीने छूड़ा दे रही है। लोगों को इसी गर्मी से राहत की उम्मीद बंधी है। मौसम विभाग ने दो दिन बाद फिर से यूपी में बारिश की उम्मीद जताई है। 

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 15 से 17 अक्टूबर के बीच गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं, कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभवना है। कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी इलाकों के आस-पास एक ट्रफ के रूप में मौजूद पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 24 घंटों के दौरान मध्य पाकिस्तान पर एक चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है।

इस चक्रवाती दबाव द्वारा 15-17 अक्तूबर के दौरान प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने की संभावना है। राज्य में मानसून की विदाई के साथ ही अब सर्दी ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। रात में और सुबह हल्की ठंड पड़ने लगी है। इससे थोड़ी राहत लोगों को मिल रही है।

'