Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में तेजी से बदलेगा मौसम, अब बढ़ने वाला ठंड का सितम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में रविवार यानी 29 अक्टूबर को आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा। रात को ओस की बूंदों से हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। राजधानी लखनऊ समेत वाराणसी, गाजीपुर और पूर्वांचल के अधिकांश जिलों में आसमान साफ रहेगा. सुबह से ही आसमान में सूर्य तेज धूप निकल आई है। वहीं, नोएडा, गाजियाबाद और पश्चिमी यूपी के इलाकों का मौसम एक जैसा रहने का अनुमान है।

आज क‍िस ज‍िले में क‍ितना रहेगा तापमान

लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। गाजीपुर, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से लेकर 14 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

बस्ती, झांसी, उरई, हमीरपुर, बरेली शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, जबकि यहां का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से लेकर 19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

'