इन्हें मिलेगा हर माह 205400 रुपए वेतन, CM योगी ने दी मंजूरी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. योगी सरकार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्यों को अब हर माह 205400 रुपए वेतन देगी। अभी उन्हें 182200 रुपये हर माह वेतन के रूप में मिलता है।
मुख्यमंत्री योगी ने कैबिनेट बाई सर्कुलेशन इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में एक अध्यक्ष के साथ आठ सदस्य हो सकते हैं। मौजूदा समय सात सदस्य हैं। एक सदस्य के चयन की प्रक्रिया चल रही है।
सदस्यों का वेतन बढ़ाने के लिए लोक सेवा आयोग की नियमावली में संशोधन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। शासन द्वारा आदेश जारी होने के बाद अगले माह से बढ़ा हुआ वेतन मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। इसके अलावा सुल्तानपुर में राज्य कर कार्यालय के लिए नए भवन को बनाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। भवन बनाने के लिए बजट का प्रावधान कर दिया गया है।