Today Breaking News

गाजीपुर समेत उत्तर प्रदेश में बनेंगे 11 नए ट्रांसमिशन उपकेन्द्र

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए 33 केवी उपकेंद्रों के साथ 220 और 132 केवी के कुल 11 नए ट्रांसमिशन उपकेंद्र बनाए जाएंगे। 

यह उपकेंद्र मुजफ्फरनगर, ललितपुर, फर्रुखाबाद, रायबरेली, मेरठ, मीरजापुर, श्रावस्ती, बस्ती, गाजीपुर, गाजियाबाद और सहारनपुर में बनेंगे। पावर कॉरपोरेशन का अनुमान है कि आने वाले दिनों में इन जिलों में बिजली की मांग तेजी से बढ़ने वाली है। इसी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। 

पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ने सभी जिलाधिकारियों को ट्रांसमिशन उपकेंद्रों के लिए जल्द से जल्द जमीन मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं।

'