इंटरसिटी, गरीब रथ समेत ये ट्रेनें 7 अक्टूबर तक रहेंगी कैंसिल, बदले रूट से चलेंगी कई रेलगाड़ियां
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आगामी 3 से 7 अक्टूबर तक बनारस इंटरसिटी समेत वाराणसी जाने-आने वाली कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इसके अलावा कई ट्रेनें बदले रूट से चलाई जाएंगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि वाराणसी कैंट स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के कारण यह आंशिक परिवर्तन किया गया है।
ये ट्रेनें रद5 अक्टूबर तक: 22541 गरीब रथ
6 अक्टूबर तक: 15107/15108 बनारस-लखनऊ इंटरसिटी, 05117/05118 बनारस प्रतापगढ़, 15119 बनारस-देहरादून जनता, 15127 काशी विश्वनाथ, 22542 गरीब रथ
7 अक्टूबर तक: 15129 देहरादून-बनारस जनता, 15128 काशी विश्वनाथ
बदले रूट से चलेंगी ट्रेनें
11071 कामायनी एक्सप्रेस 5 अक्टूबर तक तो 11072 कामायनी छह अक्टूबर तक रामबाग, ज्ञानपुर रोड, बनारस के रास्ते चलेगी। इसी तरह 11107 बुंदेलखंड एक्सप्रेस 5 अक्टूबर तो 11108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस 6 अक्टूबर को इसी रूट से चलेगी। वहीं, चार अक्टूबर को 09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस स्पेशल प्रतापगढ़ तक ही चलेगी। वापसी में 6 अक्टूबर को भी 09184 बनारस-मुंबई सेंट्रल को प्रतापगढ़ से ही चलेगी।