गाजीपुर सिटी स्टेशन से गुजरने वाली पैसेंजर समेत इन ट्रेनों का समय बदला
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से एक अक्तूबर से कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। इसके तहत गाजीपुर सिटी से गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों की समयसारिणी भी बदली है। ऐसे में यदि आप ट्रेनों में सफर कर रहे हैं तो बदले समय सारिणी के बारे में जरूर पता कर लें।
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गाजीपुर से प्रयागराज जाने वाली पैसेंजर (05438) 23.35 बजे जाएगी। वैष्णोदेवी-कटरा साप्ताहिक एक्सप्रेस (14611) सुबह साढ़े आठ बजे आएगी। सुहैलदेव एक्सप्रेस (22433) दोपहर तीन बजे आनंद बिहार के लिए रवाना होगी।
शब्दभेदी एक्सप्रेस (22324) रात सवा 11 बजे, प्रयागराज संगम पैसेंजर (05437) सुबह 4.20 बजे रवाना होगी। वहीं बांद्रा टर्मिनल (20982) शाम 7.30 बजे और कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस (13122) दोपहर 1.55 बजे रवाना होगी। इसके अलावा गाजीपुर से गुजरने वाली कई अन्य ट्रेनों के समय में भी बदलाव हुआ है।