Ghazipur News: तेज रफ्तार पिकअप ने पीछे से बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार बहन की मौत, भाई घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रामपुर माझा थाना क्षेत्र के श्रीगंज गांव के पास देर शाम तेज रफ्तार पिकअप ने पीछे से बाइक में धक्का मार दिया। हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल का मेडिकल काॅलेज के अस्पताल में उपचार चल रहा है।
रामपुर माझा थाना क्षेत्र के खानकाह कला गांव निवासी मीरा देवी (45) बाइक से भाई सुनील संग मायके फतेउल्लाहपुर जा रही थीं। श्रीगंज दुर्गा मंदिर के पास बाइक में पीछे से तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे भाई-बहन बाइक से सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मायके और ससुराल पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंच गए।
इलाज के दौरान देर रात महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के भतीजे दीपक ने पिकअप चालक के खिलाफ तहरीर दी। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पिकअप चालक की तलाश की जा रही है।