Today Breaking News

गाजीपुर पुलिस ने दो बलात्कारियों को दबोचा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों/वांछित अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के निकट पर्यवेक्षण में प्र.नि. वन्दना सिंह के निर्देशन मे उ.नि. सुरेन्द्र कुमार दुबे मय हमराह द्वारा दिनांक 29.09.2023 को  पंजीकृत मु.अ.स. 291/2023 धारा 376, 120B, 354C, 504, 506 भादवि व 5L/6 पाक्सो एक्ट व 67A  IT Act से सम्बन्धित अभियुक्तगण 

1. सोहराब उर्फ मकालू मियां पुत्र इम्तियाज 2. राजेश बहेलिया पुत्र संतोष बहेलिया निवासीगण ग्राम भीमापार थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को आज दिनांक 04.10.2023 को समय करीब 10.00 बजे उनके घर ग्राम भीमापार से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही हैं । 

नाम व पता अभियुक्तगण 1. सोहराब उर्फ मकालू मियां पुत्र इम्तियाज उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम भीमापार थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर, 2. राजेश बहेलिया पुत्र संतोष बहेलिया उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ग्राम भीमापार थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर।

 
 '